जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
आदर्श महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया विशाल नेत्र शिविर
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,आदर्श महिला मण्डल संस्था द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन सदर बाजार रनिया गाँधी भवन में किया गया है ।सत्या नेत्र चिकित्सालय की टीम के माध्यम से डा० नीतेश गुप्ता एवं सहायक नरेन्द्र यादव द्वारा लगभग 90 मरीजो का नेत्र परिक्षण किया गया और 14 मरीजो को मोतियाबिन्दु आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया है। मुख्यअतिथि जीत प्रताप सिंह जी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा कमसे कम एक लाख मरीजों का आपरेशन कानपुर नगर एवं देहात मै संस्था के माध्यम से कैम्प लगाकर मरीजो को लाभ पहुचाने का है। जिससे कि आम जन मानस की सेवा की जा सके संस्था अभी तक 650 मरीजो का निशुल्क आपरेशन करवा चुकी है कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित थे। अंजली श्रीवास्तव, सुमन साहू, उमा द्विवेदी ,विजय गुप्ता, (मण्डल कोषाध्यक्ष) सोनू मिश्रा, (प्रधान प्रतिनिघि ) दीपक ,करन, सुनील, राम नरेश, कैलाश आदि मौजूद थे।
