लखनऊ, सीवर में सफाई करने उतरे बाप बेटे की दम घुटने से मौत, बिना सुरक्षा उपकरण के उतरे थे सीवर की सफाई करने, लखनऊ के वजीरगंज इलाके में सीवर की सफाई करने बाप बेटे उतरे थे दम घुटने से लगभग 1 घंटे तक सीवर में ही बेहोशी की हालत में पड़े रहे, सूचना मिलते ही नगर निगम जलकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला 1 घंटे बाद उन दोनों को बेहोशी की हालत में सीवर से बाहर निकल गया एक कर्मचारी को बलरामपुर और दूसरे को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पवन अरुण ने बताया कि एक मजदूर को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया उसकी उम्र लगभग 56 साल थी, डॉक्टर ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की है, वहां के लोगों ने बताया कि दोनों कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतरे थे।