Follow Us

बोनगांव बिजनेसमैन ने अचानक इनकम टैक्स पर बोला धावा

कौशिक नाग-कोलकाता-बोनगांव बिजनेसमैन ने अचानक इनकम टैक्स पर बोला धावा! जो हुआ उससे पूरा इलाका सन्न रह गया इनकम टैक्स: सीमावर्ती कस्बे में कारोबारी के घर मिली भारी मात्रा में नकदी, इनकम टैक्स ने मारा छापा. बनगांव में लोकसभा चुनाव से पहले व्यवसायी के घर लाखों की चोरी हदीस. उस पैसे का स्रोत जानने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने सीमावर्ती शहर में इनकम टैक्स पर छापा मारा. गुप्त सूत्रों के अनुसार व्यवसायी के घर में लाखों की नकदी है. फिर वह इतनी बड़ी रकम कौन है! केंद्रीय आयकर विभाग के तीन सदस्यों ने देर रात बनगांव बटार मोड़ के पास व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर यह जांच करने के लिए छापेमारी की कि वहां कोई वैध दस्तावेज हैं या नहीं। देर रात से ही उस व्यापारिक प्रतिष्ठान में तलाशी और पूछताछ जारी है.मालूम हो कि बनगांव थाने की पुलिस को एक सूत्र के जरिए जानकारी मिली थी कि बनगांव बटर जंक्शन के पास कुमारेश हलधर नाम के कारोबारी के घर में कई लाख रुपये का कैश रिजर्व है. इसके बाद बोनगांव थाने की पुलिस कारोबारी के घर पहुंची और तलाशी शुरू की. खबर मिलने के बाद चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान जब कारोबारी कुमारेश हलदर कोई सही जवाब नहीं दे पाए तो इसकी जानकारी केंद्रीय आयकर विभाग को दी गई।गुरुवार की रात करीब तीन बजे केंद्रीय आयकर विभाग के कर्मी व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर आये और पैसे का स्रोत जानने के लिए पूछताछ शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के पास करीब 20 से 22 लाख रुपये मिले हैं. अब देखते हैं कि बिजनेसमैन ने इतनी बड़ी रकम घर पर क्यों रखी थी। जांच एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस पैसे का वोट से कोई कनेक्शन है.

Leave a Comment