।लोकेशन -पन्ना
ब्यूरो रिपोर्ट -कमला कान्त मिश्रा
पन्ना से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आई है
सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष सररिका खटीक को तीस हजार
की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है
सारिका खटीक अमानगंज की नगर पालिका अध्यक्ष हैं
सारिका खटीक की माता जी दमोह जिले के हटा से भाजपा विधायक हैं
पन्ना जिले में किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ पहली बार लोकायुक्त की कार्यवाही हुई है
राघवेन्द्र मोदी की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
राघवेन्द्र मोदी से लिफ्ट के भुगतान के एमिज में मांगी थी 40 हजार की रू कि रिश्वत
नगरपालिका अध्यक्ष को कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त की टीम ने
तमाम प्रयासों के बाद भी दफ्तरों में नहीं थम रहा रिश्वत लेने का सिलसिला
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही