
रंगनाथ नगर पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को दबोचा, 350 पाव शराब बरामद
कटनी। क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रंगनाथ नगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक को दो बोरियों में भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी बेहद ही शातिर किस्म का है और वह अवैध शराब के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है। शुक्रवार रात भी वह भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने की फिराक में था इसके पहले कि वह सफल हो पता पुलिस ने उसे पकड़ लिया।कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में शुक्रवार देर रात मुखबिर द्वारा अवैध शराब के संबंध में सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के पर्यावरण कॉलोनी मस्जिद के पास घेराबंदी करके राजेश उर्फ रक्कू भारती पिता मांगीलाल भारती को दो बोरी देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से मिली दोनों बोरियों में कुल मिलाकर 350 पाव यानी की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। जप्त की गई अवैध शराब का बाजारू मूल्य 35000 रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।।