
*जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 222 वा सप्ताह।*
नर्मदापुरम। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा निरंतर माँ नर्मदा के घाट पर स्वच्छता अभियान जारी है। इस क्रम में रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा परमहंस घाट पहुँचकर श्रमदान कर अपना 222 वा सप्ताह पूर्ण किया।
सदस्यों द्वारा घाट पर फैले कचरे को एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला तत्पश्चात झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। सफाई करने वालों में समिति के अधक्ष्य अर्पित मालवीय, दीपक कलोसिया, प्रथम बावरिया, सुरेश शर्मा, किशन सराठे, संजू प्रजापति, ओम राय, पीतम चक्रवर्ती, जतिन यादव, राजेंद्र यादव, राजा मालवीय, सौरभ वर्मा, अनुराग वर्मा, सागर पटैल, अंकित सागर, सुजीत कैथवास, उपस्थित रहे।
*राजेंद्र धाकड़ जिला ब्यूरो चीफ़ नर्मदापुरम*