Follow Us

बंगाल में जस्टिस गंगोपाध्याय पर हत्या के प्रयास का आरोप, गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज

कौशिक नाग-कोलकाता-बंगाल में जस्टिस गंगोपाध्याय पर हत्या के प्रयास का आरोप, गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज
कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर तमलुक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय पर हमला तोड़फोड़ महिलाओं के असम्मान व हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में शिक्षकों का एक समूह शामिल है जिन्हें एसएससी मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर नौकरी से बर्खास्त किया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर तमलुक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय पर हमला, तोड़फोड़, महिलाओं के असम्मान व हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में शिक्षकों का एक समूह शामिल है, जिन्हें एसएससी मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जस्टिस गंगोपाध्याय समेत कई भाजपा नेताओं पर गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत शनिवार को नामांकन पत्र जमा करने से पहले भाजपा ने जस्टिस गंगोपाध्याय के समर्थन में जुलूस निकाला था। जुलूस के तमलुक अस्पताल मोड़ के पास पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक की नौकरी खोने वाले वहां तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के बैनर तले मंच बनाकर अनशन कर रहे थे। अनशनकारियों का आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने उनपर हमला कर दिया और जान लेने की कोशिश की। मंच के सामने लगीं कुर्सियां तोड़ दी गईं। हमले में कुछ लोगों के घायल होने का दावा किया गया है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के ढेरों झूठे मामले दर्ज होते हैं।

Leave a Comment