
** पलामू जिला के उटारी रोड हाई स्कूल के मैदान से भाजपा के पलामू सांसद विडी राम को वादा और भाजपा का सभी वादे हुआ फेल धर्म के बांट रहा है भाजपा: तेजस्वी यादव***
****
उंटारी रोड। प्रखंड के गांधी हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे. सभी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता भुइया को जिताने की अपील की. मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की भ्रष्टाचारी सरकार द्वारा जनता के बीच धर्म के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है. मोदी की गारंटी कार्ड में कहीं भी बेरोजगारी का मुद्दा शामिल नहीं है. जबकि जनता का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, नौकरी, स्वास्थ्य है. भाजपा सिर्फ हिंदू मुस्लिम, जात-पात के नाम पर समाज को तोड़ रही है. वहीं वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा देश के संविधान बचाने के लिए हैं। वहीँ ममता भुइया ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की संविधान देश मे बराबरी का दर्जा देती है, जिसके बदौलत मैं आज यहां खड़ी हूं। लेकिन भाजपा संविधान को हीं समाप्त करना चाह रही है। भाजपा अच्छे दिन लाने का वादा कर 10वर्षो तक राज किया , लेकिन अभी तक लोगो के लिए अच्छे दिन नहीं आयें। जनसभा मे तेजस्वी यादव व मुकेश साहनी ने उपस्थित लोगो से आने वाली 13मई को इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ममता भुइंया के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का अपील किया। सभा में हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित थे. *पलामू जिला से लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***