कौशिक नाग-कोलकाता-कोलकाता के होटल में घायल मिली बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर, पति और दोस्त हुए गिरफ्तार
ट्रांसजेंडर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति और ‘दोस्तों’ ने उसका शारीरिक शोषण किया. उसे तरह- तरह से परेशान किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के होटल से आधी रात को एक ट्रांसजेंडर महिला (Transgender woman) को घायल अवस्था में बचाया गया. बाईपास के किनारे स्थित होटल शहर के प्रमुख होटलों में से एक है. देर रात घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रांसजेंडर महिला को होटल की लॉबी से बचाया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है. वह लोग एक सप्ताह से कोलकाता में रह रहे थे. बाईपास के किनारे उस होटल में अपने पति आदिल शेख और एक दोस्त ‘टाइगर’ के साथ ठहरी हुई थी.आदिल गुजरात के रहने वाले हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं. टाइगर कश्मीर में रहता है. ट्रांसजेंडर महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति और ‘दोस्तों’ ने उसका शारीरिक शोषण किया. उसे तरह- तरह से परेशान किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.महिला ने पुलिस को बताया कि वे 2 मई को एक शादी में शामिल होने के लिए उलुबेरिया आए थे. तब से वह कोलकाता में हैं. हालांकि, जब पुलिस ने ट्रांसजेंडर महिला के पहचान पत्र की जांच की तो पता चला कि उसके भारत में रहने के सभी आधिकारिक दस्तावेज फर्जी थे. बाद में महिला की शिकायत के आधार पर जब आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई तो कोलकाता एयरपोर्ट से दो लोगों को पकड़ा गया. इस घटना में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं.
कोलकाता के होटल में घायल मिली बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर
