पुलिस को कोचिंग संचालक राहुल व पुजा हत्याकांड के घटना स्थल पास पहुँचने में लगा एक सप्ताह

नरेश सोनी Indian tv news हजारीबाग संवाददाता

पुलिस को कोचिंग संचालक राहुल व पुजा हत्याकांड के घटना स्थल पास पहुँचने में लगा एक सप्ताह

थाना से महज 1 km की दुरी पर हुई हत्याकांड

राहुल व पुजा की हत्याकांड की मामला आज पर्दाफास हो जाएगा।दिल दहला देने वाली घटना से पुरे क्षेत्र की जनता मर्माहत है।एक बाप व छोटे बेटे ने मिलकर अंतरजातीय विवाह के कारण बड़े बेटे राहुल मेहता व बहु पुजा यादव को साजिशन आधा दर्जन से अधिक लोगो ने दर्दनाक तरीके से मौत का घाट उतार कर दुसरे गाँव के शमशान घाट में जला दिया गया।बाप व छोटे बेटे ने 10 से 12 व्यक्तियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या से पुर्व ही शमशान घाट में लकड़ी पहुँचा दिया गया था।हत्याकांड में पुलिस कोचिंग संचालित घटना स्थल पास पहुँचने में एक सप्ताह क्यो लगा।जबकि श्मशान में अज्ञात व्यक्ति के शव जलने की सुचना 17 तारीख को ही ग्रामीणों के द्वारा दिया गया।अगर इचाक में कैंडल मार्च व बाजार बंदी की जैसा सामाजिक पहल नही होता तो क्या पुलिस हत्याकांड स्थल पास पहुँचती।जबकि थाना से घटना स्थल की दूरी महज 1 km मुख्यबाज़ार में ही था ।इस दोहरे हत्याकांड एक तरफ नव दंपति का गुमशुदगी,दुसरे तरफ अज्ञात शव जलाने की मामला व पुलिस को घटना स्थल पास पहुँचने में एक सप्ताह का समय इत्यादि सभी बिन्दुओ की जांच सीबीआई से होना चाहिए।

Leave a Comment