Follow Us

मातृ दिवस पर बच्चों के माताओं को किया गया सम्मानित

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आमंत्रित सभी माता एवं दादियों का उनके बच्चों के तरफ से माल्यार्पण और आरती पूजन किया गया । LKGऔर UKG छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्रुप गीत से माहौल मातृमय हो गया ।बच्चों ने अपने-अपने तरीके से मां को सलाम किया । छात्रा अनामिका ने मां के प्यार और ममता के बारे में बताया। विद्यालय के छात्र -छात्रा अनुष्का ,सौम्या, निकिता ,कृतिका ,अक्षरा,यशराज इंग्लिश कविता लव यू मम्मी पर तथा रूद्रा, पूर्वी ,काव्या ,श्रेया ,प्रतीक ,आदि ने मां तू कितनी अच्छी है गीत गाया। टैगोर नगर की छात्राएं लुका छिपी बहुत हुई गाने पर डांस किया । छात्र-छात्राओं के माता एवं दादी को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया ।विद्यालय के सभी बच्चों और माता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने कहा कि आज मातृ दिवस अथवा मां का दिन होता है ।संसार का कोई भी रिश्ता मर्म स्पर्शी नहीं हो सकता है ।मां के जैसा संसार में कुछ भी नहीं है ,यह ईश्वर के द्वारा बनाई गई सबसे अनमोल धरोहर है। विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा माता को अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ठ अध्यापिका एवं छात्र-छात्राओं के माता एवं दादी उपस्थिति रही।

Leave a Comment