*बांदा के अतर्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित विपक्षियों पर साधा निशाना*
बांदा के अतर्रा कस्बे पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष पर मतदान करने की अपील किया है। वही जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है।
*बी ओ* – मामला बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कॉलेज मैदान का है। जहां बांदा /चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी सांसद आरके सिंह पटेल के पक्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के द्वारा अतर्रा पहुंचे जहां विशाल जनसभा को संबोधित किया है। वही बांदा /चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को आने वाले 20 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की लोगों से अपील किया है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कि इनकी सरकारों में गुंडे माफियाओं का राज हुआ करता था। लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से गुंडे माफिया का सफाया कर दिया गया। जिससे आम जनमानस शांत माहौल से जी रहा है। जिसको देखते हुए आप एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को आने वाली 20 मई को कमल की बटन दबाकर भारी बहुमत से विजई बनाएं, इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुना। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
*रिपोर्ट-* विनय सिंह बांदा