*ब्रेकिंग न्यूज BINOTA*🫡
*लोगों को पांच रुपए में नाश्ता और आठ रुपए में भोजन करवाने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना का बिनोता गांव में दम निकलने लगा है। हालात यह है कि जहां पहले अन्नपूर्णा रसोई पर सुबह शाम लोगों की भीड़ लगा लगी रहती थी अब वहां गिने-चुने लोग नजर आते हैं*
*क्योंकि वहा रहने वाले सभी अपने स्वयं के खर्च से खाना बना कर यात्री भोजन कर रहे है*
*संचालित अनपूर्णा रसोई मैनेजर यात्रियों से संतोषपूर्वक व्यवहार नहीं करते है*
*योजना के नियम के अनुसार भोजन व्यवस्था नहीं है*
*अनपुर्णा रसोई योजना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है रिपोर्ट प्रकाश खत्री निम्बाहेड़ा