बांदा के अतर्रा पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विशाल जनसभा को किया संबोधित,भाजपा पर साधा निशाना
बबेरू बांदा
बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कॉलेज पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे, और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी से घोषित बांदा चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा देवी पत्नी शिव शंकर पटेल के पक्ष पर मतदान करने की अपील किया है।
मामला अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कॉलेज मैदान का है। जहां आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे, जहां विशाल जनसभा को संबोधित किया है। जिसमें संबोधित करते हुए बांदा चित्रकूट लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कृष्णा देवी पत्नी शिवशंकर पटेल को भारी बहुमत से जीतने की लोगों से अपील किया है। वही संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा है, और कहां है यह भाजपा के लोग संविधान बदलना चाह रहे हैं। आर्मी की भर्ती को अग्नि वीर योजना नाम दे दिया है, 4 साल की आर्मी की नौकरी कर दिया है। चारों तरफ महंगाई भ्रष्टाचार सभी जगह फैला हुआ है। किसान मजदूर परेशान है, यहां के लोग दिल्ली गुजरात मुंबई कमाने के लिए जा रहे हैं, लेकिन बुंदेलखंड में रोजगार नहीं मिल रहा है। जिसमें सभी को भाजपा सरकार को सबक सिखाना है, भाजपा और बीएसपी पार्टी अंदर से मिली हुई है। जिससे आने वाली 20 मई को ज्यादा से ज्यादा साइकिल वाली बटन दबाकर भारी बहुमत से कृष्णा देवी पत्नी शिव शंकर को जितना है। इस मौके पर 50 से 60 हजार से अधिक लोग जनसभा पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुना, इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ सीआईएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहा।
