हज़रत मखदूम वजहन शाह सुन्नी कर्बला बेगम गंज जिला बाराबंकी का सालाना उर्स 17 मई 2024 दिन जुमा को बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी

बाराबंकी हज़रत मखदूम वजहन शाह सुन्नी कर्बला बेगम गंज जिला बाराबंकी का सालाना उर्स 17 मई 2024 दिन जुमा को बड़ी धूमधाम से मनाया गया व सैय्यद सजदा नसीन हबीब मिंया रज्जाकी की देख रेख में कुल कुरान शरीफ की तिलावत से आगाज हुआ नात शरीफ ईद-उल-मिलादुनबी पेश करने के रात्रि लगभग 2बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ इस मौके पर हाफिज अनीस हाफिज शोएब जेल्लुअबदी कान पुर सचिव हकीम मो शफीक मुत्वल्ली दरगाह उस्मान सहीद बाबा दरहरा साहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment