
सतना में बेकाबू कोरोना। फिर 3 की मौत 106 नए पॉजिटिव केस
महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ सतना इंडियन टीवी न्यूज़
रिपीट सेम्पलिंग में भी संक्रमित पाए गए 21 लोग ,भाजपा नेता समेत 3 और मौतों ने 104 पहुंचाया मरने वालों का आंकड़ा, अनलॉक सतना में बढ़ता ही जा रहा है खतरा फिर भी सतर्क नही हो रहे लोग
सतना। सतना में बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस कोविड 19 का कहर थमने का नाम नही ले रहा। सेकेंड वेव में पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुके इस वायरस ने सोमवार को सतना के अनलॉक होते ही एक के बाद एक 3 और जिंदगियां निगल लीं। भाजपा नेता और महिला समेत 3 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वाले सतना के लोगों की संख्या बढ़कर अब 104 हो गई है। उधर सोमवार को एक बार फिर 127 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इनमे नए केस 106 ही हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को 60 घंटे का लॉक डाउन समाप्त होने के बाद कोरोना ने सतना को एक के बाद एक कई झटके दिए। लगातार दूसरे दिन भी कोविड ने सतना के 3 लोगों से जिंदगी छीन ली। सुबह जिला अस्पताल में जांच के लिए लाई गई एक महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुछ ही समय मे मौत का शिकार बन गई। बिरसिंहपुर क्षेत्र से आई महिला की हालत खराब थी, वह स्ट्रेचर पर ही थी और रैपिड टेस्टिंग में संक्रमण पुष्ट भी हो चुका था लेकिन इससे पहले कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सेंपल लिया जाता उसने दम तोड़ दिया। हालांकि महिला का शव परिजनों को ही सौंप दिया गया। स्वास्थ्य विभाग उसे कोरोना संक्रमित भी फिलहाल नही मान रहा है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि महिला रैपिड जांच में ही संक्रमित पाई जा चुकी थी।
उधर मैहर से रीवा रेफर किये गए मुस्लिम परिवार के एक 50 वर्षीय शख्स की भी मौत रास्ते मे ही हो गई। उसकी खराब हालत के कारण। मैहर से उसे रीवा रेफर किया गया था। सोमवार को मैहर से रीवा तक का उसका सफर पूरा नही हो सका और रास्ते मे ही उसकी साँसों ने साथ छोड़ दिया। परिजन उसका शव लेकर वापस मैहर लौट आये।
इन दो मौतों के अलावा एक और मौत शाम को बिरला अस्पताल में भाजपा नेता की हो गई। बसपा से भाजपा में आये बैजनाथ चौधरी को दो दिन पहले जिला अस्पताल से बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका ऑपरेशन होना था लेकिन इसी बीच सोमवार को सांस लेने में दिक्कत हुई तो रैपिड टेस्टिंग की गई। जांच में उन्हें संक्रमित पाया गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया लेकिन शाम को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार को भी सतना के 3 लोगों की जान कोरोना ने ली थी। लगातार दूसरे दिन कहर बरपाते हुए इस वायरस ने सोमवार को भी 3 जिंदगियां निगल लीं। इन मौतों के साथ कोरोना काल मे मरने वाले सतना के लोगों की संख्या 104 हो गई है।
मिले 127 पॉजिटिव केस –
सतना में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 127 मामले एक बार फिर सामने आए हैं। हालांकि इनमे नए केसों की संख्या 106 ही है जबकि 21 लोगों को रैपिड टेस्टिंग के बाद आरटीपीसीआर जांच में भी संक्रमित पाया गया है। रीवा के वायरोलॉजी लैब से सुबह आई आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में 21 रिपीट सेम्पलो समेत 64 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिले के अलग स्वास्थ्य केंद्रों में हुई रैपिड टेस्टिंग में भी 61 केस मिले हैं। जिला अस्पताल के फीवर क्लिंनिक में 25 लोगो की जांच पॉजिटिव आई है जबकि कोठी में 6, नागौद में 7,मैहर में 9,मझगवां और उचेहरा में 2 – 2 ,रामपुर में 3 तथा रामनगर में 9 पॉजिटिव केस मिले हैं।
मैहर के लिए बुरा गुजरा दिन –
सोमवार का दिन मैहर के लिए बुरा गुजरा। मैहर के एक और संक्रमित की मौत हुई तो 42 नए केस भी मिले। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 64 में से अकेले 33 केस मैहर के रहे जबकि 9 लोग रैपिड टेस्टिंग में संक्रमित पाए गए।