Follow Us

बाराबंकी कोठी थानाक्षेत्र के मदारपुर चौराहे पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित

जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी

बाराबंकी कोठी थानाक्षेत्र के मदारपुर चौराहे पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नही पहुंचने पर उन्हें सुनने आई जनता का भारी हुजूम उस समय निराश हुई जब रैली में हेलीकॉप्टर उतरा और राहुल गांधी की जगह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उतरे।चिलचिलाती धूप में खड़ी जनता राहुल गांधी के नही आने पर मायूस होकर वापस जाने लगी भूपेश बघेल ने सम्बोधित किया और कहाकि भाजपा राहुल गांधी से काफी डर गई है।अब वह चुनाव में ऐसे हथखण्डे अपना रही है।हमारी जनता अब समझदार हो गई है।इस चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है।चार जून को भाजपा की विदाई तय हो गई है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप,पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अविनाश पांडे,सांसद प्रमोद तिवारी,पूर्व सांसद रामसागर रावत,पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत,पूर्व विधायक मीता गौतम,पूर्व विधायक सरवर अली,खां सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह वर्मा,पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा,सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान,जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के लिए वोट और समर्थन की अपील किया।पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने जनता को समर्थन देने और कड़ी धूप में रैली में आने के लिए आभार व्यक्त किया फूटा जनसैलाब।

Leave a Comment