Follow Us

बिजली के ढीले तार, क्षतिग्रस्त पोल बने हैं परेशानी का कारण

आपको बतादें कि पंचायत समिति पाटोदी कि ग्राम पंचायत सिमरखिया मे बिजली के ढीले तार, क्षतिग्रस्त पोल बने हैं परेशानी का कारण क्षेत्र में डिस्कॉम की लापरवाही इन दिनों ग्रामीणों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। ढीले बिजली के तारों के कारण क्षेत्र में कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे आमजन में डिस्कॉम के प्रति रोष गहराता जा रहा है। नजदिक बड़नोवा गांव में डिस्कॉम द्वारा जीएसएस तो बना दिया लेकिन जीएसएस पर हादसा घटित होने पर लाइट काटने की व्यवस्था नहीं है। गांव में बीस वर्ष पूर्व डिस्कॉम द्वारा बिजली पोल व लाइन लगाई थी। जो लम्बे समय से सार संभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जगह-जगह से कटे हुए तार, ढीले बिजली के तार, झूलती हुई बिजली लाइनों के कारण हर समय खतरा बना रहता है। बिजली पोलों की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को 40 किलोमीटर दूर गांव से बिजली के पोल लाने पड़े हैं। वहीं गलियों में ढीले पड़े बिजली के तारों को कसने के संबंध में कई बार ग्रामीण अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण समाज ने बताया है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रिपोर्टर हड़मानराम ब्लॉक पाटोदी सिमरखिया

Leave a Comment