गाजीपुर। जमानियां विधानसभा के ग्राम जगदीशपुर में विशाल संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी ने ईवीएम क्रमांक संख्या 1 पर साइकिल का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में बढ़ते भ्रष्टाचार, जातिवाद, बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दे के बारे में जनता को बताया।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें 1 नम्बर पर रखा है और आप लोग भी 01 जून को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर समाजवादी पार्टी को नम्बर 1 पर रखने का काम करें। जनता देश में परिवर्तन लाने के लिए उत्साहित है एवं अपना समर्थन इंडिया गठबंधन को देने के लिए संकल्पित है।
इस दौरान ईश्वर देव यादव – अध्यक्ष, मनोज यादव – प्रधान, अन्तु यादव, मुन्ना यादव, रजनीश यादव – पूर्व प्रधान, शिवमूरत सिंह यादव, मदन सिंह यादव, सुरेश यादव, मगरू यादव, शिवपूजन चौहान – सपा वरिष्ट नेता, महेन्द्र चौहान – पूर्व प्रत्याशी सपा, उमा शंकर कुशवाहा – पूर्व विधायक सदर, बलिराम पटेल – पूर्व प्रभारी जखनियाँ, त्रिविर्णी राम – पूर्व विधायक, ओम प्रकाश सिंह – विधायक जमानियां (सपा), जय किशन साहू – सदर विधायक, ओम प्रकाश सिंह – विधायक जखनियाँ आदि मौजूद रहे।