Follow Us

25 में 2024 को संपन्न होने वाले चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों का जनपद जौनपुर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में पहुंचे

25 में 2024 को संपन्न होने वाले चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों का जनपद जौनपुर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में पहुंचे

आपको बताते चले की मड़ियाहूं में आने का क्रम प्रारंभ इसी क्रम में आज पीजी कॉलेज में भारत की बस सीमा के अर्धसैनिक बल पहुंचे जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस के पाठक ने समस्त अपने स्टाफ के साथ अर्ध सैनिक बल का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया स्वागत के क्रम में अर्धसैनिक बलों को फूल माले से लाद दिया गया। तथा मिठाई खिलाकर उन्हें महाविद्यालय परिसर में प्रवेश दिया गया महाविद्यालय परिसर में उनके रुकने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है जहां प्रत्येक कमरे में कूलर पीने के लिए ठंडा आर ओ जल की सुंदर व्यवस्था है। मडियाहू पीजी कॉलेज की आवासीय व्यवस्था से प्रसन्न होकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अर्धसैनिक बल के जवानों ने महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद व्यापित किया तथा कोतवाली प्रभारी श्री विनोद जी को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद व्यापित किया मरियाहू कोतवाली का एक बड़ा स्टाफ तन्मयता के साथ उनके स्वागत सत्कार में लग रहा।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Comment