Follow Us

बबेरु कोतवाली पर स्थित मंदिर में प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी

बाँदा:यूपी
बबेरु कोतवाली पर स्थित मंदिर में प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी*
बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली पर स्थित सबरी माता मंदिर पर भागे हुए प्रेमी जोड़े की दोनों पक्ष के परिजनों के मौजूदगी में शादी कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार लड़का लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों भाग गए थे, जिसमें परिजनों की सहमति से लड़का लड़की एक दूसरे को माला पहनकर मुंह मीठा कराकर एक दूसरे के हो गए।
बता दें कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवती गुड़िया देवी पुत्री लवकुश का अपने रिश्तेदार रिशु पुत्र रामबहोरी उम्र 19 वर्ष निवासी शिव गांव थाना बिसंडा के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और बीते मंगलवार को दोनों अपने परिजनों को बिना बताए भाग गए थे, तभी युवती के पिता ने बबेरू कोतवाली पर युवती के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी। और पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी जिसके बाद आज पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया है। और परिजनों को सुपुर्द कर दिया, वहीं युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए जिद कर रही थी, तभी दोनों पक्षों के परिजनों के द्वारा आपसी सहमति बनाकर दोनों की कोतवाली पर स्थित शबरी माता मंदिर में जय माल डलवाकर व मुंह मीठा करा कर धूमधाम से शादी करा दी गई। और परिजन व रिश्तेदारों के द्वारा दोनों को आशीर्वाद देकर खुशी खुशी युवती को ससुराल भेज दिया गया।

*रिपोर्ट- विनय सिंह (बाँदा)*

Leave a Comment