
मतदान करीए, सिनेमा के टिकट और ब्यूटी पार्लर में पाइए भारी छूट – डीएम गाजीपुर
गाजीपुर। चुनाव का पर्व देश का गर्व ‘‘जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अनोखी पहल” जनपद – गाजीपुर जनपदवासियों के लिए दिनांक 02 जून – 04 जून 2024 तक। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों को सूचित किया है कि 01 जून मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करें और एन०वाई० सुहासिनी गाजीपुर एवं ए०वी० स्टार सिनेमा वी-मार्ट गाजीपुर में सिनेमा टिकट पर 25 प्रतिशत छूट पायें तथा इसके साथ ही साजिद इकबाल एण्ड व्यूटी सैलून नियर वी-मार्ट गाजीपुर में ब्यूटी पार्लर एवं सैलून द्वारा 30 प्रतिशत की छूट पायें। छूट पाने के लिए मतदान में प्रयोग अमिट स्याही दिखा कर छूट का लाभ ले सकते है।
ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल