
आज दिनांक 22/05/24 बुधवार को गांव जवाली में ब्रह्मलीन संत कानाराम जी महाराज समाधी स्थल पर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया 12 दिन पहले महाराज देवलोक गमन हो गए थे योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी द्वारा समाधी पर पूजा अर्चना की गई व महाराज के परिवार वालों ने आए हुऐ सभी संतों को उपहार में शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया इस अवसर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, चंपत नाथ महाराज, बाबूनाथ, भरतनाथ महाराज, अशोकनाथ महाराज, शंकरनाथ महाराज, क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना अध्यक्ष दिनेश सरगरा
भरत गेहलोत कोसेलाव मनोज सोलंकी, मदनलाल, जगदीश, कैलाश, श्रवण सोलंकी, बसंत, संजय, रमेश दाना, कपूर दाना,राहुल, syam, भावेश दाना और समाज के सैकड़ों भाई बहन भक्त गण नागरिक मौजूद रहे
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव