Follow Us

एसपी के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही

धीरज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 17 आरोपियों से 285 पाव देशी, 66 लीटर कच्ची शराब एवं एक मोटर साईकल जप्त :-* अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी गुड्डू यादव से 200 पाव देशी शराब एवं एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 49 एमजी 7258, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी प्रियंका ठाकुर से 5 लीटर महुआ शराब, थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी भूपेन्द्र काछी से 5 लीटर कच्ची शराब,सीता बाई से 5 लीटर कच्ची शराब, पूजा बाई से 5 लीटर कच्ची शराब, रजनी बाई से 5 लीटर कच्ची शराब, जयश्री ठाकुर से 5 लीटर कच्ची शराब, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा कमलेश जाटव से 17 पाव देशी शराब, शंकर लाल कहार से 10 लीटर कच्ची शराब, ब्रजेश लोधी से 12 पाव देशी शराब, सितारा बाई से 10 लीटर कच्ची शराब, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा मनीष कहार से 5 लीटर कच्ची शराब, थना गोटेगांव पुलिस द्वारा छोटेलाल श्रीपाल से 6 लीटर कच्ची शराब, थाना सुआतला पुलिस द्वारा जगदीश नोरिया से 16 पाव देशी शराब, थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा प्रकाश ठाकुर से 5 लीटर कच्ची शराब, थाना ठेमी पुलिस द्वारा तुलाराम मेहरा से 20 पाव देशी शराब एवं थाना सांईखेडा पुलिस द्वारा विश्राम सिंह से 20 पाव देशी शराब *इस प्रकार कुल 285 पाव देशी एवं 66 लीटर अवैध कच्ची कुल कीमती 35100 रूपाये जप्त कर 00 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।*

Leave a Comment