Follow Us

शहर में मुख्य बाजार चौराहों से अतिक्रमण हटाने सहित सिंगल प्लास्टिक के उपयोग पर जुर्माने की कार्यवाही…

रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़

सिवनीमालवा। कलेक्टर सोनिया मीना एवं जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी असवन राम चिरावन, एसडीम सरोज परिहार के निर्देश में नगर पालिका सीएमओ सुश्री शीतल भलावी के आदेश अनुसार शहर के मुख्य चौराहा बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्यर्वाही एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन करने के साथ-साथ दुकान के सामने गंदगी, कचरा डालने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यर्वाही की गई। इन स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें जयस्तम चौक,गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड,मस्जिद मोहल्ला, बसोर मोहल्ला आदि शामिल हैं।कारवाही के दौरान राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उइके, स्वच्छता निरीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा, राजस्व सहायक निरीक्षक हेमंत चौकसे, शुभम साहू,अमित शर्मा, निसार खान एवं राजस्व अमला,पुलिस बल के साथ-साथ अन्य सहयोगी विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment