जिला देवरिया रिपोर्टर घनश्याम मणि
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2024 को यातायात माह के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है जिसके क्रम में आज दिनांक 02-11-2024 को मुख्य अतिथि संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं दीपेन्द्रनाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं सुनील कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण भवन देवरिया से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी तथा इसी दौरान यातायात उपकरण स्टॉल का भ्रमण किया गया तथा उनके प्रयोग किये जाने विषय में जानकारी की गयी एवं यातायात उपकरणों का अधिक से अधिक के प्रयोग किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा
देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा
दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगें
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहेनेंगे
वाहन चलाते समय हमेशा कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करायेंगे सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इस रैली में यातायात पुलिस के साथ-साथ महिला आरक्षी एवं आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन तिराहा, भटवलिया तिराहा, रुद्रपुर मोड़ चौराहें, रोड़वेज तिराहा, कचहरी तिराहा, सुभाष चौक, एसएसबीएल ग्राउड से ट्रैफिक कार्यालय देवरिया पर जाकर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान अंशुमान श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात गुलाब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह के साथ-साथ यातायात पुलिस के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
इस वर्ष यातायात माह-नवम्बर 2024 में पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशों के अनुरूप यातायात जागरूकता माह को सफल रूप से मनाया जायेगा। जिसके अनुरूप यातायात माह में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष यातायात पुलिस/नागरिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निम्न कार्यवाही की जायेगी।
यातायात पुलिस देवरिया।