
अफज़ाल अंसारी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत से मांगा समय
गाजीपुर। अफज़ाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सोमवार (27 मई) को सुनवाई हुई। अफज़ाल अंसारी के साथ ही यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जियों पर सुनवाई हुई। अफज़ाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो गई है। हालांकि आज की सुनवाई को लेकर अभी अदालत का फैसला नहीं आया है।
अफज़ाल अंसारी के वकीलों ने बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की तरफ से सजा को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई अर्जी पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी है। अफज़ाल अंसारी के वकीलों ने कोर्ट से कम से कम पांच दिनों की मोहलत दिए जाने की गुहार लगाई है।
01 जून से हो रही हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टी
01 जून से हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टी हो रही है। ऐसे में अफजाल अंसारी के मामले में अदालत का फैसला अब जुलाई महीने में ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में हो रही है। अफज़ाल अंसारी ने गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई है। यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार ने अफज़ाल अंसारी की सजा को बढ़ाकर 10 साल किए जाने की अपील की है।
ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल