105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन के साथ एक महिला दो गिरफ्तार

105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन के साथ एक महिला दो गिरफ्तार
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन, बिक्री का 650/- रूपया व एक मोटर साईकिल पल्सर बरामद कर 01 महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों के बरामदगी व वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.05.2024 समय करीब 20.05 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा महिला थाना तिराहा, रॉबर्टसगंज के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1.अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी कुसुम्हा, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष 2. बृजबाला पत्नी पतलू राम निवासी कुसुम्हा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से 105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन, बिक्री का 650/- रूपया, बिना कागज के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UP 64 AV 1922 बरामद किया कर गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 394/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी कुसुम्हा, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष ।
2. बृजबाला पत्नी पतलू राम निवासी कुसुम्हा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।

*वाँछित अभियुक्तगण का विवरण-*
1. बंटी राम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज ।
2. पतलू पुत्र रामलखन नि0 कुसुम्हा थाना रा0गंज

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में -*
1. सत्येन्द्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज ।
2. रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम ,
3.हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 जय प्रकाश सरोज, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया का0. अजीत यादव स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
4. पंकज कुमार राय म0का0 प्रियंका

Leave a Comment