
*सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने पुलिस के साथ की मारपीट*
मामला उरई पुलिस अधीक्षक कार्यलय का हैँ एक दिन पहले महेबा ब्लॉक के किसी भाजपा नेता सें चुरखी थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी
इसकी शिकायत भाजपा नेता के द्वारा सिरसा थाने में की गयी! लेकिन जिले के भाजपाई एकत्रित होकर एसपी ऑफिस शाम को पहुंच गए
उरई में रहने बाले भाजपाईयों के साथ मिलकर एसपी सें मुलाक़ात की बाहर निकलकर वहां पर मौजूद पुलिस बल सें बहस हुयी पुलिस और भाजपाइयों ने बना दिया अखाड़ा दोनों पक्षों में हुयी मारपीट
जिसमें कुछ पुलिस बाले और कुछ भाजपाई घायल हो गए
मीडिया ने ज़ब इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया तों जिले स्तर पर राजनीती करने बाले भाजपा नेता के इशारे पर मीडिया के मोबाइल छीन लिए गए और पत्रकारों सें भीं हाथपाई की गयी
कमलेश प्रजापति पर एक तरफ़ा कराना चाहते हैँ कार्रवाही भाजपाई
तेज तर्रार छवि के हैँ थाना अध्यक्ष
अब आगे क्या होता हैँ ये तों वक़्त बताएगा लेकिन जिले में भाजपाईयों का इस तरह बर्ताव जिले की अनुशासन हीनता को दर्शाता हैँ
ब्यूरो प्रवीण तिवारी