संवाददाता नरेश सोनी
हजारीबाग केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल स्वास्थ्य बेवस्था चरमरा गई है।इसकी शिकायत पर विधायक अंबा प्रसाद ने शनिवार को केरेडारी सीएचीसी पहुंची कार्यालय में बैठकर प्रभारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई,यहाँ ग्रामीणों का शिकायत था कि सभी चिकित्सक ड्यूटी नही करते अस्पताल में डीजी जरेन्टर रहते मरीज रात्रि के अंधेरे में रहते है। इसी दौरान जोरदाग निवासी पीड़िता के परिजन मुकेश साव रोते हुए विधायक को बातया की गत दो जून अहले सुबह 3 बजे अपनी भाई की गर्वभती पत्नी को लेकर प्रसव के लिए केरेडारी सीएचीसी पहुंचा,उक्त समय ड्यूटी पर कार्यरत जीएनएम रोशनी सोरेन गर्वभती महिला को जांच की ओर कहा कि अभी समय लगेगा उसके दो घण्टे बाद प्रसव के लिए गई महिला दर्द से तड़पने लगीं तभी उक्त जीएनएम को बुलाने गए पर वाह नही आई और वाह घर चली गई,तभी अस्पताल का सभी दरवाजा खटखटाया जिसके 2 घण्टे बाद लगभग 7 बजे चिकित्सा प्रभारी डॉ बिक्रम कुमार आये और किसी दुशरी एनएम को बुलाया जिनका ड्यूटी नही था तभी उन्होंने जांच कर महिला व बच्चे की स्थिति गंभीर बातया तभी हमने आनन फानन में मर्जेन्सी वाहन को बुलाया और बड़कागांव ले गया,जहाँ बच्चे को बड़ा ऑपरेशन से प्रसव कराया गया ।जहाँ बच्चे की स्थिति काफी गंभीर डॉक्टरो ने बातया तभी हमने आनन फानन में बच्चे के लोकर हमने हजारीबाग ले गया।फिलहाल बच्चा आईएसयू में भर्ती कराया गया है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है,इस बात पर विधायक अंबा प्रसाद ने जीएनएम और चिकित्सा पदाधिकारी से पूछ ताक्ष के तभी जीएनएम ने बताया कि हम जरूरी काम से घर गए है थे। उन्होंने घर जाने का स्वीकार विधायक पास की है,चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कुछ चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं बाकी कभी कभी आते हैं।तभी विधायक ने हजारी बही मंगवाया और देखी तो हक बक हो गई,जो डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं उन्हें भी बही में हजारी बनी हुई थी,तभी विधायक ने हाजरी बही को फ़ोटो कॉपी करवा कर अपने साथ ले गई।और कहा कि केरेडारी अस्पताल में औपचारिक बेवस्था चरमरा गया है,ड्यूटी छोड़ घर भाग गई जीएनएम व ड्यूटी से गायब चिकित्सको की करवाई करने की बात कही है।
पीड़िता व अन्य ग्रामीणों का आरोप
पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बताया था कि चौपारण में पोस्टिंग जीएनएम पैरवी के बदौलत केरेडारी सीएचसी में ट्रासफर करवा ड्यूटी कर रही,वाह ड्यटी छोड़ जब मन घर जाती है जब मन करे ड्यूटी करती, जीएनएम का घर केरेडारी प्रखंड अंर्तगत जोरदाग गांव है जोरदाग गांव से प्रखंड मुख्यालय का दूरी लगभग 4 किलोमीटर है इसलिए अपनी मर्जी ड्यूटी करती है जब चाहे वाह घर जा सकती है।वही ग्रामीणों ने कहा की अगर जच्चा बच्चा का किसी प्रकार कुछ होता है तो इसका जवाबदेही जीएनएम होगी