जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट
लोक सभा चुनाव कन्नौज से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को करारी मात देकर हासिल किया जीत का प्रमाण पत्र। चुनाव की मतगणना शुरू होते ही सपा मुखिया अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त बना ली और आखिरी राउंड तक आगे ही चलते रहे। लोक सभा सीट जीतने के बाद अखिलेश बोले यह हमारे लिए और जनता के लिए सबसे बड़ी जीत है।
कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से मिल कर बोले अखिलेश यादव अब होगा संपूर्ण कन्नौज का विकास। वही अखिलेश यादव के जीतते ही पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।कलेक्ट्रेट परिसर से जीत का प्रमाण पत्र लेकर सपा मुखिया जब बाहर आए तो मीडिया कर्मी बात करना चाहे लेकिन दिल्ली जाने की बात कहकर सपा मुखिया पार्टी कार्यालय पहुंच गए वहा थोड़ी देर रुककर कार्य कर्ताओं को जीत का श्रेय देकर धन्यवाद भी दिया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए।