Follow Us

मालाखेड़ा थाना में 70 साल की महिला को किया परेशान न्याय की गुहार

अलवर मालाखेड़ा थाना क्षेत्र‌ गांव बड़ेर की एक बुजुर्ग महिला श्रीमती लाड कंवर वर्ष 70 साल की एस आई बाबूलाल मीणा ने उस महिला को बार-बार थाने में बुलाकर परेशान करके रखा है

मामला यह है कि 41 हजार रुपए धोलाराम वर्मा ने खेती की उसके रुपए अदा नहीं किया, एस आई बाबूलाल मीणा ने राजी नामा लिखकर 30 मई 2024 को पूरा पेमेंट दौलाराम वर्मा को करना था लेकिन 70 साल की महिला को 41 हजार रुपए अभी तक नहीं मिले
परिवादी चरण सिंह,दौलाराम वर्मा दोनों मिलकर 41 रुपए 420 करके खाना चाहते हैं 70 साल की महिला को गुमराह कर रखा है धोलाराम वर्मा ने 70 साल की महिला को अपनी खुद की मोटरसाइकिल की चाबी देकर चला गया अब गांव वालों को बोल रहा है कि मेरी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है क्योंकि गांव में भी अनेकों लोग उसे रूपये मांगते हैं महिला को धमका रहा है कि एस आई बाबूलाल मीणा को 4 हजार रिश्वत दी है मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता
भूतपूर्व सरपंच का पति दिलीप सिंह धोलाराम वर्मा को उकसा रहा है की उनके परिवार पर झूठा केस दर्ज कर दे जिससे 41 रूपए नहीं देने पड़ेंगे यह बात किसी व्यक्ति के फोन संपर्क से खुलासा हुआ
मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश शर्मा जी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की रुपए दिलाने का काम हमारा नहीं है उचित कार्रवाई करेंगे
70 साल की महिला हार्ट अटैक पेशेंट है बीपी और शुगर का भी पेशेंट है प्रशासन पर बहुत बड़ा धब्बा है परिवादी ही प्रशासन पर आरोप लगा रहा है रिश्वत लेने का तो प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर

Leave a Comment