
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लोढी में खुले कुएं में बैल गिर जाने के कारण मौत।
गौरतलब है कि लावारिस पशुओं की समग्र व्यवस्था ना किये जाने के कारण इस ग्राम लोढी निवासी राज कुमार भारती के कुएं में एक बैल गिर जाने से उसकी दर्दनक मौत हो गयी जिसको गांव की जनता के द्वारा निकाल कर उसकी अंत्येष्टि हेतु भेज दिया गया।
कैसे कुएं में। गिरा बैल ?
कहा जाता है, कीआवारा पशुओं की देख भाल सरकार द्वारा किया जा रहा है तो यह आवारा पशु कहा से घुम रहे है
उधर ग्रामीणों द्वारा कुएं को खुला क्यों छोड़ा गया
अगर कुएं को बंद करने की समुचित व्यवस्था हुई होती तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती कुये को बंद अभी भी बन्द नहीं की या गया तो फीर कभी भी अेसी घटना घट सकती है।