भाकपा माले प्रखंड सचिव रोहित प्रसाद मेहता दारू प्रखंड में करेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग भाकपा माले प्रखंड सचिव रोहित प्रसाद मेहता के द्वारा मनरेगा एक्ट में हो रहे टिसिबी मेड़बन्दी समतलीकरण डोभा बिरसा सिंचाई कुप निर्माण कार्य में अनियावता के विरुद्ध दारू प्रखंड मुख्यालय एक दिवसीय धरना की तैयारी जल्द से जल्द जिसका मुख्य वक्ता बगोदर विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह होंगे एवं संयुक्त बामदल के नेता उपस्थित रहेंगे जिसका तिथि जल्द घोषणा किया जाएगा उसकी तैयारी में की जा रही है