रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर
अलवर में पानी की मांग को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल प्रदर्शन.
अलवर शहर के अखयपूरा मोहल्ले से वार्ड नंबर 26 की महिलाओं ने आज श्रमिक रूप से एकत्रित होकर क्षेत्र में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई और हल्ला बोल प्रदर्शन किया. हमें पानी के टैंकर नहीं चाहिए. टैंकर आने पर सर मूड उठाते हैं. दो दो ड्रम के लिए मोहल्ले में आपस में रहने वाले लोगों में लड़ाई हो जाती है. हमारी मांग है कि हमारे क्षेत्र में बोरिंग करा कर सुचारू रूप से पानी की सप्लाई दी जाए. 1 साल से अधिक परेशानी को हो गए सर्दी तो जैसे तैसे निकली अब गर्मी निकलना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय महिला संतोष साहू ने बताया टैंकर आने से मोहल्ले में झगड़ा फसाद हो जाते हैं. हमारे आपस की पड़ोसियों के साथ लड़ाई हो जाती है. हमें पानी के टैंकर नहीं बोरिंग करा कर पानी की सुविधा दी जाए. भाई बुजुर्ग महिला ने बताया क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या नौजवान जहां देखो वहां सब के सब घर के लोग पीने के पानी की जगत में दौड़ते रहते हैं पर पानी नहीं मिलता. आसमान से बरसती आग के बीच भीषण गर्मी में हम बहुत परेशान हैं जलदाय विभाग के जे एन ए एन और अन्य अधिकारियों से गुहार लगाते थक चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती पार्षद भी नहीं सुनता हम जाए तो कहां जाएं. हमें पानी के टैंकर नहीं पानी की बोरिंग चालू करवानी है जिससे जल समस्या का निवारण हो. अलवर शहर की बात करें तो 65 वार्डों में पानी की समस्या है. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में लगातार मीटिंग होने के बावजूद भी पानी की मांग का निराकरण नहीं हो पा रहा. महिलाओं को करीब डेढ़ घंटे से अधिक हो चुका है टंकी पर चढ़ी हुई है जब तक शासन प्रशासन के लोग नहीं आते तब तक यहीं बैठे रहेंगे