
सभी पार्षद व अधिकारी नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें, विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो – पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
बांदरी व मालथौन नगर परिषद की बैठकों को पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया
बांदरी/बरोदिया कलां।सभी पार्षद अपने वार्डों में नागरिकों को पेयजल, सफाई, स्ट्रीट लाइट, राशन वितरण, स्कूली शिक्षा और आंगनबाड़ी से पोषण जैसी मूलभूत समस्याओं को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। पार्षद अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करें और देखें की कोई भी ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता नहीं कर पाए। यह निर्देश पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी, बरोदिया कलां नगर परिषदों की बैठक में सभी पार्षदों व अधिकारियों को दिए हैं।
बांदरी नगर परिषद की बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पार्षदों से वार्डों में पेयजल आपूर्ति के विषय में जानकारी ली। बैठक में रखी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून आने के पहले तक किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं रहे। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी नगर परिषद के दो आदिवासी बहुल बस्तियों में में से एक में नया बोरवेल करके तथा दूसरी में टेंकर का प्वाईंट बढ़ा कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बांदरी में 47 करोड़ लागत की वाटर सप्लाई स्कीम का कार्य जारी है और उल्दन बांध भी बन रहा है जिससे जलसंकट अगले वर्ष नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की आबादी कृषक बहुल अतः उनसे फसल आने तक टैक्स वसूली में शिथिलता रखी जाए।
बैठक में पार्षदों की मांग पर पूर्व मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मीट मार्केट को वर्तमान जगह में मंदिर नजदीक होने से अन्यत्र शिफ्ट किए जाने हेतु विक्रेताओं से एसडीएम व तहसीलदार मिल कर सहमति बनाएं। नगर परिषद द्वारा निर्मित दुकानों के सामने दूकाने लगा रहे लोगों को अन्यत्र उचित स्थान पर व्यवस्थित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। सीएमओ से पार्क में कर्मचारी की तैनाती करने का कहा। सार्वजनिक विकास कार्य हेतु फॉरेस्ट विभाग की चिन्हित जमीन नगर परिषद बांदरी को स्थानांतरित कराने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने को निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वर्षाकाल से पूर्व स्ट्रीट लाइट संबंधित सभी आवश्यक सामग्री क्रय कर ली जाए ताकि वर्षा काल में प्रकाश व्यवस्था बाधित नहीं हो और जहरीले जीव-जंतुओं से नागरिकों का बचाव हो सके।
बरोदिया कलां नगर परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि नमामि गंगे अभियान में अधिकारियों द्वारा संचालित किए जा रहे सभी कार्यों में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। रजवांस में घरों पर से निकली 33 केवी लाइन से हुए हादसे की जानकारी मिलने पर श्री सिंह ने इस लाइन को विस्थापित करने के निर्देश दिए। रजवांस में जैन मंदिर तक के पहुंच मार्ग को बनाने तथा खुली पड़ी नालियों को ढकने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। बैठकों के प्रारंभ में दोनों नगर परिषदों ने श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और खुरई विधानसभा क्षेत्र से 60 हजार मतों की एतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को हर्ष ध्वनि से बधाई व शुभकामनाएं दी गई। बैठकों के अंत में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने नगर के जनसाधारण की सभी समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बांदरी नगर परिषद की बैठक में परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, सीएमओ प्रभुशंकर खरे, तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान, नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, सभी पार्षदों व एल्डरमैन ने हिस्सा लिया। बरोदिया कलां नगर परिषद की बैठक में परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, केशरी सिंह, दयाराम चौरसिया, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, उपाध्यक्ष संगीता प्रदीप दुबे, प्रभारी सीएमओ,तहसीलदार मालथौन, सभी पार्षद, एल्डरमैन ने हिस्सा लिया।