जरगा निवासी काली पासवान का झरपो में हुआ मोबाइल चोरी

जरगा निवासी काली पासवान का झरपो में हुआ मोबाइल चोरी

पासवान अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं। ऋण ले कर लिये थे एक माह पूर्व मोबाइल।

Indian TV News हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग दारू थाना अंतर्गत जरगा निवासी काली पासवान सम्पर्क सुत्र 7759049461है का मोबाइल चोरों ने झरपो बुध बाजार थाना टाटीझरिया से पासवान के पैकेट से मोबाइल निकाला लिए क पासवान अपने घर से राशन समाग्री लाने गये थे । बताते चलें पासवान एक अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं इन्होंने ऋण ले कर एक महीना पहले मोबाइल लिए थे। पासवान के पास केवल एक अल्वेस्टर कमरा हे इनका सहयोग करने वाला कोई नहीं है। इन्होंने पि.एम.आवास, अबुआ आवास के लिए बहुत बार आवेदन दिया लेकिन आवास योजना से नहीं जोड़ा गया। पासवान ने बताया कि मोबाइल चोरी का प्राथमिकी दर्ज वरवाना चाहता हूं पर इस तरह के मामले पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है।

Leave a Comment