चंद्रपुर (किष्णकुमार)
महाराष्ट्र के बल्लारपूर में स्थित बामनी प्रोटीन्स लिमिटेड के श्रमिकों ने विगत 23 दिनों से भारतीय केमिकल वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे है कल बुधवार की सुबह से कामगारों ने अपने सहपरिवार धरने पर बैठने की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा एवं शिवसेना के अध्यक्ष संदीप गिऱ्हे और उनके पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर भेट देकर अपना समर्थन देने की घोषणा की है, श्रमिकों के इस सहपरिवार धरना आंदोलन में श्रमिक परिवारों की स्वत:स्फूर्त भागीदारी देखी गई और बामनी प्रोटीन प्रबंधन के खिलाफ कामगार परिवारों द्वारा कड़ा विरोध जताया गया था, इंडियन केमिकल वर्कर्स यूनियन की ओर से की गई घोषणा में स्पष्ट किया गया कि अगर प्रबंधन ने उद्योग को चालू करने के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो प्रबंधन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, साथ ही भारतीय केमिकल वर्कर्स द्वारा धीरे-धीरे आंदोलन की तीव्रता को बढ़ाया जाएगा. आज इस सह-परिवार विरोध प्रदर्शन में कामगारों के लगभग 300 परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। अगर मजदूरों को अपने परिवार के साथ विरोध प्रदर्शन करने की नौबत आई तो मजदूर के परिवार अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरने से भी नहीं हिचकिचाएंगे, ऐसा मजदूरों के परिवारों ने कहा है अनेक कामगारों की महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए है काम बंद होने से परिजनों की आय बंद हो जाएगी जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर होना है कई कामगारों ने कार व मकान लोन पर लेने से उनके समक्ष कर्ज की ईएमआई भरने की समस्या उत्पन्न हुई है, जबकि यहां पर 1998 से कामगार पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम कर रहे है अब कंपनी बंद होने से करीब तीन सौ परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत बनी हुई है.