
*इंटक एवं श्रमधाम सेवा संस्थान ने मनाई श्रमिक नेता स्व.आर.के. शर्मा की पुण्यतिथि*
कैमोर सीमेंट मजदूर कांग्रेस इंटक एवं एसीसी ठेकेदारी मजदूर संघ के तत्वाधान में एवं श्रमधाम सेवा संस्थान ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायक श्रमिक नेता स्व.आर.के.शर्मा की 36वीं पुण्य तिथि का आयोजन 13 जून को किया गया ।
श्रामधाम सेवा संस्थान में सुबह 8 बजे रामायण पाठ का आयोजन कर श्रमधाम सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारीगणों एवं स्टाफ तथा गणमांजनों द्वारा स्व.आर.के. शर्मा की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इंटक कार्यालय में पुण्य तिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच .पी. सिंह कलस्टर हैड एच आर सेंट्रल रहे।पुण्य तिथि के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमे 12 जून को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ किया गया जिसकी समाप्ति 13 जून को सुबह 8 बजे हुई एवं 10 बजे हवन कर स्व.आर.के शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात उत्कृष्ठ छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया। 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे समस्त इंटक परिवार, अदानी एसीसी के समस्त मैनेजमेंट सहित अन्य सैकड़ो गण्यमान्यजनों तथा कैमोर पत्रकार संघ के सभी पत्रकार गणों की गरिमामय उपस्थिति रही।
*कैमोर से गुलशन चक्रवर्ती के साथ “इंडियन टीवी न्यूज़” ब्यूरो कटनी राजेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट।*