जिला सोलन ब्यरो सुन्दरलाल,
ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली को धर्मपुर से कसौली को सड़क मार्ग का चकाचौंध कार्य बेहद स्फूर्ति से किये जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही हैं । बता दें कि धर्मपुर से कसौली पर्यटन स्थल की यह सड़क पिछली बरसात के मौसम में बेहद खराब हो गई थी जिसकी बजह से इस सड़क मार्ग से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी अब लोकनिर्माण विभाग की ओर से सड़क की अपग्रेडेशन व मेंटलिंग के कार्य से इस सड़क मार्ग को चकाचौंध ओर दुरुस्त किया जाने का कार्य काफी प्रगति में हो रहा है । साहिल अत्री
अध्यक्ष युवा कांग्रेस पॉलिसी एंड रिसर्च डिपार्टमेंट कसौली ने प्रदेश सरकार व लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य व स्थानीय विधायक विनोद सुलतापुरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य मे काफी तेजी से जारी कर रखे हैं । उसके लिए वह मंत्री व विधायक का धन्यवाद करते हैं ।