नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में दीपक शर्मा ने जीता एक स्वर्ण और एक रजत पदक
गुना जिले के म्याना गुना निवासी
दीपक शर्मा ने मध्यप्रदेश स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए दो श्रेणियों में 75 किलोग्राम वर्ग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
वसंतराव देशपांडे सभागृह नागपुर, महाराष्ट्रा में प्यूपिल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोशियेसन द्वारा दिनांक 6 से 10 जून तक ऑल इंडिया नेशनल आर्म रेसलिंग एवं नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न केटेगरी के सभी राज्यों से पधारे लगभग 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया,
जिसमें ग्राम म्याना,गुना जिले के दीपक शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए लेफ्ट हैंड और राईट हैंड की दो श्रेणियों में एक स्वर्ण और एक रजत और पदक जीतकर प्रदेश भर को गौरवान्वित किया। दीपक शर्मा को म्याना एवं अन्य स्थानों से बधाई एवं शुभकामनयो का ताता लग गया इससे पूर्व भी दीपक शर्मा प्रदेश के लिए कई पदक अर्जित कर चुके है।
इस अवसर पर PAFI की अध्यक्ष बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी, एक्टर प्रवीण डबास, सचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किए।
मध्यप्रदेश से PAFI कमेटी के पदाधिकारी तारिक खान, मनोहर सिंह सिखावत, टीम मेनेजर मनीष कुमार उपस्थित रहे। एवं मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसियेशन से स्टेट से विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा टीम के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर होंसला अफजाई की।
*जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट*