मुंबई में अनाज वितरण में बड़ी लापरवाही:भाजपा विधायक का आरोप-1800 टन दाल गोदाम में सड़ गई, मंत्री भुजबल ने कहा-केंद्र ने बांटने की अनुमति ही नहीं दी थी
मुंबई
विधायक कोटेचा ने अपने समर्थकों के साथ मुलुंड के एक गोदाम में छापा मारा था।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। इस बीच मुंबई से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने आरोप लगाया है कि शहर के कई सरकारी गोदाम में सैकड़ों टन अनाज सड़ रहा है। उन्होंने शुक्रवार को मुलुंड के ऐसी ही एक गोदाम पर छापा मारा। विधायक का आरोप है कि गोदामों में रखी 1800 टन दाल खराब हो गई है। अपने समर्थकों के साथ मिहिर कोटेचा ने गोदाम में जाकर दाल की कई बोरियों को खुलवाया उसमें से दाल निकाल कर उसे खराब बताने का दावा भी किया है।
अक्टूबर से गोदाम में सड़ रही है यह दाल: मिहिर कोटेचा
मिहिर ने आरोप लगाया कि यह अनाज केंद्र की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत महाराष्ट्र के लोगों की मदद के लिए भेजा गया था, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से यह पिछले अक्टूबर से यहां पड़ा सड़ रहा है। मिहिर का आरोप है कि यह आंकड़ा सिर्फ एक गोदाम का है अन्य गोदामों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। कोटेचा ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने CM को पत्र भी लिखा है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले पर खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।
केंद्र ने नहीं दी दाल बांटने की अनुमति: छगन भुजबल
भाजपा विधायक के आरोप पर खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा,’केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली 6442 मीट्रिक टन दाल अभी बची है। इतनी दाल गोदामों में इसलिए बची हुई है क्योंकि सरकार ने इसे वितरित करने की अभी तक अनुमति नहीं दी थी। दाल के वितरण को केंद्र की मंजूरी गुरुवार 15 अप्रैल को मिली, शेष बची हुई दाल लाभार्थियों को जल्द ही वितरित कर दी जाएगी।
झूठे हैं सरकार और उसके मंत्री: कोटेचा
भुजबल के जवाब पर मिहिर कोटेचा ने कहा है कि छगन भुजबल झूठ बोल रहे है। दाल को बांटने के लिए राज्य को केंद्र से अनुमति लेने की कोई जरूरत नही पड़ती है। केंद्र सिर्फ इसी बात का जवाब मांगता है कि आप ने किन-किन लोगों को यह दाल बांटी है।
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in
