रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर
दिनांक 14/06/2024 शुक्रवार
राजस्थान। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर के नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘नज़र सिटीजन (NAZAR CITIZEN) एप’ और ‘नज़र पुलिस ऑफिसर्स एप्लीकेशन’ लॉन्च किया है। जयपुर पुलिस की यह पहल नौकर और किरायेदारों का सर्वेक्षण करने और सभी को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
नज़र सिटीजन ऐप के उद्देश्य –
1. जयपुर के निवासियों, व्यापारियों और व्यवसायियों को अधिक सुरक्षित माहौल प्रदान करवाना है।
2. इस ऐप के माध्यम से नौकर और किरायेदारों की जानकारी घर बैठे ही पुलिस के साथ साझा की जा सकेगी।
3. मकान मालिक अपने वर्तमान और पूर्व किरायेदारों/नौकरों का डेटा डिजिटल रूप से संग्रहित रहेगा। साथ ही जयपुर में रह रहे प्रवासियों के अलावा बाहर से आए उपद्रवियों का रिकॉर्ड भी एक एप में रहेगा।
4. नागरिक अपने मकान/व्यावसायिक संपत्ति को छोड़ने या अनुपस्थिति की सूचना पुलिस को ऐप के माध्यम से दे सकेंगे, जिससे पुलिस गश्ती दल प्रभावी निगरानी कर सके।
5. नज़र सिटीजन ऐप से जयपुर के नागरिकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों मिलेंगी, जिससे जयपुर और अधिक सुरक्षित और सुनियोजित बन सकेंगा