चट्टी पेटो मे दुर्गा मंडप के समीप पूर्व मंत्री योगेंदर साव ने ट्रांसफार्मर किया उद्घाटन
हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पेटो दुर्गा मंडप के समीप ट्रांसफार्मर जल गया था। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर खराब हो जानें से गांव अंधकार में डूब गया था। चट्टी पेटो के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद सुचना दिया गया। जैसे विधायक को सूचना मिला कि क्षेत्र में बड़ी आबादी के बीच बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई करते ही नये ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई। वही शुक्रवार को चट्टी पेटो दुर्गा मंडप के समीप ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा किया गया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व में मंत्री योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने गर्म जोशी के साथ माला पहना कर भव्य स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, सहित चट्टी पेटो के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें। पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ट्रांसफार्मर उद्घाटन करने के पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की समस्या के लिए हमेशा मेरा परिवार आप लोगों के बीच तात्पर्य रहते है। मेरा पहला काम क्षेत्र वासियों को सुख सुविधा देना। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लग जाने पर मंत्री योगेंद्र साव एवं विधायक अंबा प्रसाद को आभार व्यक्त किया। और ग्रामीणों ने कहा इस भीषण गर्मी में इतना जल्दी ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया हम लोग बहुत खुश हैं। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, शत्रुघन कुमार साव, कार्तिक कुमार, टीपन कुमार, सकूल साव, प्रकाश साव, सुनील साव, रविंद्र साव, नागेश्वर साव, राजकुमार साव, संजय साव, बसंत साव, कृष्णा कुमार, दशरथ साव, उपेंद्र कुमार, दीपक कुमार, करण कुमार, रंजीत कुमार, शिवशंकर कुमार, संदीप कुमार, मंजू देवी, रीता देवी, फुनवा देवी, मांती देवी सहित दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित थें।