जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी
बाराबंकी शहर के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लो वोल्टेज की समस्या बनी है क्योंकि लोड ज्यादा है जब तक पानी नहीं गिरेगा तब तक यही हाल देखने को मिलेगा वही दूसरी ओर खराब पड़े विद्युत विभाग के डाले गए विद्युत लाइन पूरी तरह से जर जर अवस्था में है बीते रात लगभग 11बजे के करीब मोहल्ला भीतरी राम कुमार किराना स्टोर के समीप विद्युत लाइन में आग लगने से रात भर प्रभावित रही बिजली मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त रहा तभी इसकी सूचना पल्हरी पॉवर हाउस में दी उसके बाद सुबह लाइनमैन द्वारा 7:00 बजे के करीब विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू की गई यह आए दिन समस्या बनी रहती है कब किस समय विद्युत लाइन ताड़ टूट जाए इसका कोई भरोसा नहीं ईदगाह पीरबटावन भाजपा कार्यकर्ता राज कुमार आवास से लेकर पूर्व सभासद प्रत्याशी साजिदा खातून उर्फ अब्दुल लतीफ उर्फ डबलू भाई के आवास से लेकर आधी भीतरी विद्युत आपूर्ति लाइन पूरी तरह से जर जर है कब किस समय बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है और आधे मोहल्ले में लाइट भी प्रभावित हो सकती इस संबंध में टोल फ्री नंबर 1912 अवगत करा दी गई है अब देखना यह है कब बदली जाएंगी लाइन अधिकारी कब एक्शन लेते हैं की नही।