संबाददाता अखिलेश कौशिक की रिपोर्ट
मालथोन। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर मालथौन विकास खंड के ग्राम ललोई व बंगेला के खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने, विद्युत लाइनों व ट्रांसफार्मरों के मेंटेनेंस का कार्य विद्युत विभाग के अमले ने कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 14 जून को पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के ललोई दौरे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामजनों ने विद्युत वितरण से जुड़ी ट्रांसफार्मरों व लाइनों के खराब होने की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग को समयावधि के भीतर इस समस्या को हल करने के निर्देश दिए थे। विद्युत विभाग ने निर्देश पर अमल करते हुए 15 जून को ग्राम ललोई में ट्रांसफार्मर बदले व लाइन मेंटेनेंस कार्य किया। 16 जून को यही कार्य बंगेला ग्राम में संपादित किया जाकर विद्युत व्यवस्था में सुधार कर दिया गया है।