G-2P164PXPE3

गुना तहसील अंतर्गत तेज आंधी और बारिश के कारण हुयी क्षति पर पीडि़तों को आर्थिक सहायता

गुना तहसील अंतर्गत तेज आंधी और बारिश के कारण हुयी क्षति पर पीडि़तों को आर्थिक सहायता के लिए तैयार कराये प्रकरण

आज प्री-मॉनसून के दौरान आयी तेज आंधी और बारिश के कारण हुयी क्षति पर पीडि़तों को आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार कराने के निर्देश कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा संबंधित राजस्‍व अधिकारियों को त्‍वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके चलते गुना ग्रामीण तहसीलदार श्री कमल मण्‍डेलिया द्वारा टीम सहित गुना तहसील के बिलौनिया गांव में मौके पर जाकर मुआयना किया और पीडि़त हितग्राहियों को आरबीसी 6(4) के अंतर्गत आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार कराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment