शासकीय आईटीआई गुना में प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 19 जून को

शासकीय आईटीआई गुना में प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 19 जून को

आईटीआई उर्त्‍तीण आवेदकों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में महिला आवेदक भी कर सकती हैं आवेदन

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से प्‍लेसमेंट ड्राइव/ रोजगार मेले का आयोजन सतत् जारी है।

प्राचार्य आईटीआई श्री नवीन रायकवार ने बताया कि आईटीआई उर्त्‍तींण आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु विभिन्‍न निजी क्षेत्र की कंपनी : हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार प्लांट (www.heromotocorp.com), द्वारा 19 जून 2024 को शासकीय आईटीआई, नानाखेडी, गुना में कैंपस सिलेक्‍शन के माध्‍यम से युवाओं का चयन किया जायेगा। उन्‍होंने बताया कि प्‍लेसमेंट ड्राईव के दौरान कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की प्रस्तावित तिथि – 19 जून 2024 (बुधवार) की गई है। कंपनी: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार प्लांट हरिद्वार, उत्तराखंड (प्लांट मुख्य शहर से सिर्फ 6-7 किमी दूर स्थित है), जो दुनिया की अग्रणी 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी द्वारा आवश्यक उम्मीदवारों के मानदंड इस प्रकार हैं –

आयु – 18 से 26 वर्ष, आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष – 2021, 2022 और 2023 पासआउट (लड़के और लड़कियां), पात्रता – 10वीं + आईटीआई (एनसीवीटी या एससीवीटी), आईटीआई ट्रेड (पुरुष और महिला) – फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड शामिल है।

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में महिला आवेदक भी कर सकती हैं आवेदन आईटीआई ट्रेड (केवल महिला) – (इलेक्ट्रीशियन) में केवल महिलाओं के लिए – 2024 अंतिम उपस्थिति भी परीक्षा / साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकती हैं। कंपनी में लगभग 200 संख्या (लड़के और लड़कियाँ) FTE / सरकारी प्रशिक्षु के लिए रिक्तियां हैं। जिनकी वेतन संरचना: (FTE) मासिक CTC – रु. 22348, कटौती के बाद हाथ में वेतन – रु. 15703 – लगभग + PF. अन्य लाभ – ईएसआई, कैंटीन, वर्दी/ जूते, चिकित्सा आदि शामिल है। इस दौरान नौकरी की अवधि – केवल फ्रेशर्स के लिए 1 वर्ष के लिए कंपनी ट्रेनी योजना तथा सरकारी प्रशिक्षु मासिक हाथ में वजीफा – रु. 16934/- लगभग देय होगा।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment