विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार
बिहार के पूर्णिया में चल रहे फर्जी अस्पताल एवं फर्जी पैथोलॉजी, फर्जी एक्स-रे जांच कर बन्द किया जाए।
बिहार पुर्णिया,भारतीय चिकित्सा संघ शाखा पूर्णिया द्वारा आयोजित सांसद चिकित्सक संवाद में आज शामिल होने का अवसर मिला।
इस अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने समाज में चिकित्सकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की और उनके योगदान को सराहा भी।
साथ ही IMA से वैसे भ्रष्ट लोगों पर नकेल कसने का आग्रह भी किया, जो इस पेशे को अपने स्वार्थवश बदनाम करते हैं। पूर्णिया सांसद श्री यादव ने आग्रह किया कि पूर्णिया में जितनी भी फर्जी अस्पताल एवं फर्जी पैथोलॉजी, फर्जी एक्स-रे जो चल रहा है, उसको पूर्ण रूप से जांच कर बन्द किया जाए।
इस संवाद में पूर्णिया के IMA अध्यक्ष, सिविल सर्जन और IMA के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित थे। इस मौके पर IMA अध्यक्ष डॉ श्री सुधांशु कुमार जी, सिविल सर्जन श्री ओ पी साह जी सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए पूर्णिया सांसद श्री यादव ने कहा हम IMA पूर्णिया का आभार व्यक्त करते हैं। और आशा करते हैं पूर्णिया में फर्जी पैथोलॉजी फर्जी एक्स-रे जो चल रहे हैं उस पर जांच की जाएगी
मौके पर वरिष्ठ डॉ पी सी झा जी, डॉ अरविंद कुमार जी, डॉ आर के मोदी जी, डॉ ए केजरीवाल जी, डॉ ख्वाजा नसीम अहमद जी, डॉ एल पी यादव जी, डॉ विभा झा, डॉ शिपिका सिंह, डॉ आशा सिंह, डॉ जी बैक जी, डॉ ए के पाठक जी, डॉ एस पी सिंह जी, डॉ ए के सिन्हा जी, डॉ मुकेश कुमार जी, डॉ ए के गुप्ता जी, डॉ तनवीर आलम जी के आलावा डॉ जकी वसीम जी, डॉ इम्तियाज़ भारती जी, डॉ शनील हर्ष जी, डॉ प्रियंका झा जी, डॉ निखत फातिमा जी, डॉ आलोक कुमार जी, डॉ अंगद चौधरी जी, डॉ शातिष कुमार जी के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।