लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*आमरणअनशन पर बैठे ग्रामीणों की सातवें दिन प्रशासन ने लिया सुध न्याय मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर*
कटनी जिले के बहुचर्चित मेला मैदान कन्हवारा पर कब्जे के मामले में आज सातवें दिन न्यायालय के आदेश से कटनी रेवेन्यू इंस्पेक्टर सतीश ने जियालाल कुशवाहा का आमरण अनशन जूस पिलवा के तुड़वाया। उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत में मेला मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्राचीन शिव मंदिर मार्ग को बाधित किया जा रहा था। जिसके विरोध में समाज सेवी जियालाल ने आमरण अनशन करना शुरू कर दिया था । जिसमे आज आज शासन के प्रतिनिधि के तौर में प्रभारी आर आई मुड़वारा द्वारा न्यायालय के निर्देश पर आश्वस्त किया गया की शंकर जी मंदिर की रास्ता को भविष्य में भी कभी बंद नहीं किया जायेगा। और जो रास्ता मेन रोड से अभी चलन में है वो चालू रहेगा। डीएम के निर्देश पर आज ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है और कहा है की देर आए दुरुस्त आए। पर हमेशा की तरह ही आज फिर सत्य की विजय हुई।